दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 मई 2023
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी है. जैन को कहा गया है कि वह अपना स्वास्थ्य रिपोर्ट 10 जुलाई तक कोर्ट में जमा करें.
कोर्ट ने जैन के दिल्ली से बाहर जाने पर रोक लगाई है. वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. वह मीडिया के सामने कोई बयान भी नहीं दे सकते हैं. जैन को किसी भी गवाह से मिलने की अनुमति नही दी गई है.
सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. जैन को आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.
इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान वह काफी दुबले पतले नजर आए थे. सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हुआ है. तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा.
जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. इससे पहले पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया था कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हुआ है, वह हड्डियों का ढांचा बन गए हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.