दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 जनवरी 2023
वित्त मंत्रालय से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं लीक करने और उन्हें दूसरे देशों में बैठे लोगों को उपलब्ध कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति वित्त मंत्रालय में ठेके पर कार्य करता था. इसका नाम सुमित बताया गया है. वह यहां पर डाटा एंट्री आपॅरेटर के रूप में कार्यरत था.
पुलिस ने बताया आरोपी के खिलाफ 17 जनवरी को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ शिकायत में कहा गया था कि उसने पैसों की वजह से अन्य देशों में बैठे लोगों को संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध कराई है. जिसके बाद प्रारंभिक जांच के उपरांत इस व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया. जो सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए उपयोग में लाया जा रहा था.