images

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 जनवरी 2023

दक्षिणी जिला पुलिस ने ड्रग के धंधे में शामिल दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 205.68 किलो गांजा और एक कार बरामद की गई है. इनकी पहचान सुमित शर्मा और उसकी पत्नी के तौर पर हुई है. पुलिस ने अम्बेड़कर नगर थाने में मादक द्रव्य कानून के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

दक्षिणी जिला पुलिस के उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया 17 जनवरी को स्पेशल स्टाफ को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी. उनके पास सूचना थी कि एक शख्स महिला के साथ बीआरटी रोड होते हुए संगम विहार इलाके में जाएगा. इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने पुष्पा भवन के नजदीक ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर कार को रुकने का इशारा किया. कार चालक ने पकड़े जाने की आशंका को देख गाड़ी भगाने की कोशिश की. हालांकि, चालक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर गाड़ी में बीस पैकेट बरामद हुए. इनमें गांजा भरा हुआ था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी दंपति ने बताया वे ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर एरिया में गांजा सप्लाई करते थे. वे इस धंधे में बीते पांच छह महीने से लिप्त थे. गांजे को बीस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था. आरोपी सुमित पत्नी को डिलीवरी के वक्त इसलिए साथ रखता था ताकि पुुलिस उसकी गाड़ी ना रोके. आरोपी सुमित शर्मा (28) मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है. उसने बताया कि कम वक्त में ज्यादा रुपए कमाने की चाहत में वह इस धंधे का हिस्सा बन गया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *