default

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 जनवरी 2023

एक दिव्यांग ने प्रॉपर्टी हथियाने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर दस महीने पहले एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा है कि दिव्यांग ने यह वारदात फ्रेंच किलर चार्ल्स शोभराज से प्रभावित होकर की थी. उसने महिला का शव बुलंदशहर में ठिकाने लगाया था. इस महिला की गुमशुदगी की शिकायत दयालपुर थाना में दर्ज थी. पुलिस ने इस मामले में
साहिबाबाद निवासी मोहम्मद शाकिर अली उर्फ समीर  (50) और खजूरी खास निवासी मोहम्मद फैज उर्फ फैजान (22) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल कार, स्कूटी, एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं. यह भी सामने आया है कि आरोपी शाकिर अपनी असली पहचाान छुपाकर रखता था. वह लोगों से राजेश बनकर मिलता था. वह महिलाओं को अपने जाल में फांसने के बाद उनका आर्थिक शोषण भी करता था.

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिला के स्पेशल स्टाफ को इससे संबंधित जानकारी मिली थी. यह बताया गया था कि आरोपी अवैध हथियार के साथ कमला नेहरू पार्क के पास आएंगे. जिसके बाद जाल बिछाकर इनको पकड़ा गया.  पूछताछ में आरोपी ने बताया वह अपनी मां, दो बेटों और एक बेटी के साथ सुशीलवती के फ्लैट में रहता है. इस महिला से नजदीकियां बढ़ाकर उसने 25 लाख में उसका फ्लैट खरीदने की बात की. पेशगी के तौर पर 1.5 लाख रूपये देकर उसने फ्लैट का कब्जा ले लिया. इसके बाद उसने इस तरह के हालात उत्पन्न किये कि महिला को स्वयं दूसरी जगह पर किराये पर जाकर रहना पड़ा. जब महिला ने शेष रकम की मांग की तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रचते हुए उसे रकम लेने के बहाने बुलाया. उसे अपने साथ लेकर वे बुलंदशहर गए. जहां उसे कोई नशीला पदार्थ देकर पहले उसे बेहोश किया गया. इसके बाद खेत में ले जाकर उसे गोली मार दी. उसकी लाश वहीं छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो गए. इस संबंध में बुलंदशहर के स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज किया गया था. जबकि दयालपुर थाना में महिला के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *