Untitled-2 copy

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 जनवरी 2023

मामा के चार बेटों की मौत हो जाने पर भांजे ने अपने मामा को उपहार में बेटा देने का फैसला किया. इसके लिए बदरपुर इलाके से 5 वर्षीय एक बच्चे का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में मामा—भांजा को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. भांजा— मामा की पहचान नीरज (21) और सुनीत बाबू (31) के तौर पर हुई है. इनमें से सुनीत बाबू मामा है. जिसके चार बेटे जन्म लेने के बाद मर गए थे. ऐसे में नीरज इस बच्चे को उसे उपहार के तौर पर देना चाहता था.

पुलिस के मुताबिक एक जनवरी की रात 8.30 बजे पांच साल का बच्चा गौतमपुरी क्षेत्र से लापता हो गया था. दो दिन तक बच्चे के पिता बुचू पासवान ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की. लेकिन जब बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका तो 3 जनवरी को वह बदरपुर थाने पहुंचा. जहां उसने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर के बाहर खेलता हुआ लापता हो गया है. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू की.

एसीपी बदरपुर जोगेन्द्र सिंह जून व बदरपुर थानाध्यक्ष ईश्वर सिंह की टीम ने जांच के दौरान शिकायतकर्ता के आवास के आसपास पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक की. पुलिस को जानकारी मिली पीड़ित का पड़ोसी नीरज भी उस रात से गायब है. पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई. उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया.  लेकिन पुलिस क सख्ती के आगे वह टूट गया और बच्चे को अगवा करने की कहानी उसने पुलिस को बता दी.

आरोपी ने बताया वह बच्चे को अपने मामा सुनीत बाबू के गांव जीरावली, जिला अलीगढ़ (यूपी) छोड़ आया है. दरअसल, उसके मामा की पत्नी ने चार बेटों को जन्म दिया था. लेकिन उनमें से कोई भी जीवित नहीं रह सका. इस वजह से वह अपने मामा को बेटा उपहार में देना चाहता था. जिस वजह से उसने अपने पड़ोसी के बच्चे का अहपहरण कर उसे मामा को सौंप दिया. पुलिस ने इसके बाद बच्चे को अलीगढ़ से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनीत (31) 7वीं तक पढ़ा है. वहीं, आरोपी नीरज (21) निवासी बदरपुर 12वीं तक पढ़ा है. वह मोहन कोऑपरेटिव में रोहन मोटर्स के अधीन काम करता था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *