दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 जनवरी 2023
क्राइम ब्रांच ने अवैध सम्बंधों के पीछे हुई हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मुनीषदीन (27) निवासी रामघाट वजीराबाद के रूप में हुई है. उसने योजनाबद्ध तरीके से पहले एक व्यक्ति को शराब पिलाई. जब उसे नशा हो गया तो चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के इरादे से उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है.
क्राइम ब्रांच स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने बताया वजीराबाद रामघाट के सामने एक शख्स की लाश जली हालत में मिलने की सूचना मिली थी. शव 90 प्रतिशत जल चुका था. पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को बरामद किया. घटनास्थल के पास झाडियों में खून पड़ा मिला. वहीं पर पेपर कटर और माचिस की डिब्बी भी मिली. जांच के दौरान मृतक की पहचान वजीराबाद निवासी राशिद के तौर पर हुई. डीसीपी विचित्र वीर की टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. जिसमें मृतक राशिद एक शख्स के साथ देखा गया था. टैक्नीकल सर्विलांस पर केंद्रित की गई जांच के बाद पुलिस ने मुनीषदीन को रोहिणी सेक्टर 16 से पकड़ लिया.
मुनीषदीन ने पूछताछ में बतया वह प्लंबर का काम करता है. मृतक भी पहले उसके साथ ही काम करता था. इस वजह से दोनों का एक दूसरे के घर आना—जाना था. मुनीषदीन के मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंध बन गए थे. राशिद अक्सर शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति राशिद की शिकायत मुनीषदीन से की. ऐसे में दोनों ने राशिद को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके उपरांत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.