दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 जनवरी 2023
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और ‘माय होम इंडिया’ संगठन के संस्थापक सुनील देवधर ने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस के लोग न कभी शिवाजी को समझ सके और न वीर सावरकर को समझा. उन्होंने कहा कि क्रूर इस्लामियों से कैसे लड़ना है. यह सबसे पहले शिवाजी महाराज ने करके दिखाया.
न्यू महाराष्ट्र सदन में जिजाबाई की जयंती के अवसर पर ‘माय होम इंडिया’ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवधर ने कहा कि जिजाबाई कभी भी देवी-देवताओं का अपमान, महिलाओं का शोषण नहीं देख सकती थीं. उन्होंने शिवाजी को भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी. रामायण, महाभारत और अन्य धार्मिक ग्रंथों का पाठ पढ़ाया. शिवाजी ने जिजाबाई से मिले ज्ञान पर अमल कर हिंदवी स्वराज की स्थापना की.
भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भारतीय संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. वीर सावरकर को लेकर अनर्गल बातें बोल रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि सावरकर हिन्दुत्व की रक्षा और अंग्रेजों के खिलाफ डटकर लड़े.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेएनयू की कुलपति डा. शांति श्री धुलीपुडी पंडित ने कहा कि हम सभी को अपनी सभ्यता, संस्कृति पर गर्व करते हुये इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि समय के साथ सभी की भूमिका बदलती है. किंतु मां की भूमिका कभी नहीं बदलती. कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जिजाबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया.