images

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 दिसंबर 2022

एक सफाई कर्मचारी को थप्पड़ मारने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार की ओर से जारी इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा एक सफाई कर्मी को थप्पड़ मारा है. आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि यह भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. हालांकि आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का खंडन करते हुए लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि उनके सामने सफाईकर्मी के साथ मारपीट नहीं हुई है. उन्होने केवल एक शौचालय में ताला लगाए जाने को लेकर सवाल—जवाब किये थे. जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

अभय वर्मा ने कहा कि उनको शिकायत मिली थी कि एक स्लम स्थित शौचालय पर ताला लगा दिया गया है. जिससे आम लोगों को समस्या हो रही है. इसके उपरांत एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने सफाईकर्मी से इसको लेकर सवाल किया. पहले उसने कहा कि उसके पास चाबी नहीं है. लेकिन जब उस पर दबाव बनाया गया तो वह चाबी लेकर आ गया. अभय वर्मा  ने कहा कि यह भी सामने आया है कि उस शौचालय का उपयोग शराब छुपाने के लिए किया जा रहा था. यह सभी जानते हैं कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों का शराब माफियाओं के साथ क्या संबंध है. यही वजह है कि इस मामला के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनको लेकर गलतबयानी करते हुए कहा कि उन्होंने सफाईकर्मी को थप्पड़ मारा है.

लेकिन इस मामले में आम आदमी पार्टी भी अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं दिख रही है. उसने कहा है कि वह इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी. इसके अलावा वह सफाईकर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर भी अनुरोध करेगी. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *