Untitled-4 copy

 दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

23 दिसंबर 2022

 दिल्ली नगर निगम चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद का उम्मीदवार कौन होगा. इसको लेकर अटकलों का बाजार लगातार गर्म था. इस बार मेयर क्योंकि महिला होगी. ऐसे में यह माना जा रहा था कि किसी अनुभवी महिला पार्षद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इस पद के लिए दो या तीन बार चुनाव जीतने वाली कई महिला पार्षदों का नाम चर्चा में बना हुआ था. लेकिन आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक ( PAC meeting ) में शैली ओबरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर सहमति बनी है. यह कहा जा रहा है कि युवा चेहरे को मेयर पद पर लाकर आम आदमी पार्टी एक तरफ जहां युवाओं को रिझाना चाहती है. वही, उसका लक्ष्य यह भी है कि आने वाले समय के लिए नए नेताओं को ऐसे पदों पर लाया जाए. जिससे वह आने वाले समय में सक्षम नेतृत्व दे पाए.

Shelly Oberai शैली  ओबरॉय पटेल नगर क्षेत्र से पार्षद चुनी गई है. यह इलाका पंजाबी बहुल है. यह माना जा रहा है कि शैली ओबरॉय का चुनाव आम आदमी पार्टी ने एक रणनीति के तहत किया है. भाजपा ने पंजाबी वोटों को साधने के लिए अपना कार्यवाहक अध्यक्ष एक पंजाबी को बनाया है. आम आदमी पार्टी चाहती है कि इस वोट बैंक को वह अपने पास बनाए रखने में कामयाब हो. भाजपा से जो पंजाबी वोटर उसकी तरफ आए हैं. वह वापस भाजपा के पाले में ना जाए. यही वजह है कि पंजाबी समुदाय से आने वाली शैली ओबरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार चुना गया है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार के अलावा नगर निगम में निर्वाचित होने वाले अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.  डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को बनाया गया है.  इसके अलावा 4 स्टैंडिंग कमिटी मेंबर के तौर पर आमिल मलिक (करावल नगर), रमिंदर कौर (हरि नगर), मोहिनी जीनवाल (सीमापुरी), सारिका चौधरी (जंगपुरा) का नाम घोषित किया गया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *