index

इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली 

23 दिसंबर 2022

राष्ट्रपति ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को निलंबित कर दिया है. आईपीएस के 1989 बैच के संदीप गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश  गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह द्वारा 21 दिसंबर को जारी किया गया है.

बिना अनुमति नहीं जाना

इस समय दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात संदीप गोयल को निलंबन की अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना  मुख्यालय, दिल्ली नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है.

मंत्री, डीजी पर वसूली का आरोप

तिहाड़ जेल के महानिदेशक(डीजी) के पद से आईपीएस संदीप गोयल को 4 नवंबर को हटा दिया गया था. जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सात अक्टूबर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसने जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपए और जेल के डीजी संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं. यह रकम प्रोटेक्शन और जेल में ऐशोआराम की सुविधाओं के लिए दी गई.

जेल में मंत्री की ऐश

सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज जैसी खास सुविधाएं (वीआईपी ट्रीटमेंट) मिलने की जानकारी ईडी ने अदालत को दी थी. सबूत के तौर पर जेल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिए गए.  वीडियो सार्वजनिक होने से पूरी दुनिया ने देखा सत्येंद्र जैन जेल में कितने ऐशोआराम से है. इन आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी ने  अपनी रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे कर संदीप गोयल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी. 

जेल की कोठरी में संदीप गोयल ने  बिताए 50 मिनट

रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन डीजी संदीप गोयल ने सत्येंद्र जैन से उसके सेल में 6 अक्टूबर 2022 को शाम 6.39 बजे से 7.29 बजे तक लगभग 50 मिनट की मुलाकात की. जिससे यह पता चलता है कि संदीप गोयल सत्येंद्र जैन के बिल्कुल करीबी हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि तत्कालीन डीजी संदीप गोयल की सांठगांठ/ मिलीभगत है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *