aapko

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

23 दिसंबर 2022

दिल्ली में ठंड, प्रदूषण और कोहरे की मार जारी है. दिल्ली में ठंड की वजह से लोगों  की मृत्यु होने की सूचना भी सामने आ रही है.  लाहौरी गेट, करोल बाग, आनंद विहार, मंदिर मार्ग और मंगोलपुरी में ठंड के कारण तीन दिनों में पांच लोगों को मौत की सूचना सामने आई है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.2दर्ज किया गया. जो समान्य से 1डिग्री सेल्यिस कम है.

कोहरे का असर रेलगाड़ियों के आवागमन पर भी पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के मुताबिक कोहरे के कारण दिल्ली में दो दिनों के दौरान कई Rajdhani Train सहित 20 से अधिक मेल एक्सप्रेस train 3-5घंटे देरी से चल रही है.  कोहरेे के कारण  दिल्ली में 50मीटर की दृश्यता रह गई. इसकी वजह से वाहन चलाने वालों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरा और प्रदूषण की वजह से दिल्ली का वायुमंडल भी प्रदूषित हो रहा है.दिल्ली में गुरुवार को हवा का औसत स्तर 346 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब स्तर का है. दिल्ली के पटपड़गंज में 419,आनंद विहार में 408,नेहरू नगर में 407 हवा का स्तर दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी की है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *