दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2022
ठगी के आरोप में मंडोल जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर पत्र लिखकर स्वयं और अपने परिवा के अन्य सदस्यो को धमकी मिलने का अरोप लगाया है. उसने कहा है कि यह धमकी उसे सत्येंद्र जैन की वजह से मिल रही है. सुकेश चंद्रशेखर ने इस मामले में दो फोन नंबर भी दिए हैं. उसने कहा है कि उसके परिवार के लोगों को इन नंबरों से धमकी मिल रही है.
सत्येंद्र जैन के पास एक काले7भूरे रंग की डायरी होने का जिक्र करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि इसमें सभी लेन—देन का हिसाब रखा जाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगर वह कटटर इमानदार हैं तो सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाकर दिखाएं. वह ऐसा इसलिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि जैन उनका भांडा फोड़ सकते हैं. उनको केवल इसी डर की वजह से मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है. महाठग ने यह भी कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसने पूछा कि आखिर यह किसका मोबाइल है और यह जैन के पास कैसे पहुंचा.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन आरोपों को फिर से खारिज किया. जिसमें यह कहा जा रहा था कि उसने भाजपा के दबाव में यह पत्र लिखे हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ नजदीकी से काम कर चुके हैं. वह जानते हैं कि केजरीवाल कैसे आपॅरेटर करते हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने यह आरोप भी लगाया कि किसी जेके उर्फ जयकिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि उसकी गर्लफ्रैंड के लिए सत्येंद्र जैन के दबाव में उसने गोरेगांव में 7 करोड़ रूपये का बंगला खरीदकर दिया था.