दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2022
कांग्रेस अपने नेता जगदीश टाइटलर को लेकर एक बार फिर से भाजपा के निशाने पर आ गई है. नया विवाद उनके उस बयान के बाद उत्पन्न हुआ है. जिसमें टाइटलर ने कहा है कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले टाइटलर ने दिल्ली कांग्रेस की एक बैठक में हिस्सा लिया था.
टाइटलर के इस बयान के बाद कांग्रेस पर भाजपा के कई नेताओं ने जोरदार हमला किया है. उनका कहना है कि टाइटलर को यात्रा में शामिल करके कांग्रेस सिख समुदाय को डराना चाहता है. ऐसा व्यक्ति जिस पर आरोप है कि उसने सिखों को गले में टायर डालकर उसमें आग लगाकर जिंदा जलाया था. उसे कांग्रेस अपनी यात्रा का पोस्टर ब्यॉय बनाकर क्या संदेश देना चाहती है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला, मनजिंदर सिंह सिरसा, तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा और आरपी सिंह ने टाइटलर के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के ऐलान के बाद उसका जोरदार विरोध किया. कांग्रेस को सिख विरोधी पार्टी करार दिया.
मनजिंदर सिंह सिरसा और तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने कहा कि टाइटलर ने यह भी झूठ बोला है कि उनके खिलाफ सीबीआई का कोई केस लंबित नहीं है. सीबीआई की उनको क्लीन चिट मिल गई है. सिरसा और बग्गा ने अपने टविटर लिंक पर एफआईआर की कॉपी साझा करते हुए कहा कि यह उनके झूठ का पर्दाफाश करता है. लेकिन कांग्रेस से किसी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उसने निगम चुनाव के दौरान भी टाइटलर को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारकर सिखों के घाव पर नमक लगाने का कार्य किया था. इससे पहले कांग्रेस ने टाइटलर को कार्यसमिति का भी हिस्सा बनाया था. जिससे साफ है कि सिखों के नरसंहार में शामिल रहे टाइटलर कांग्रेस के चहेते हैं और उनके निर्देश पर ही काम करते हैं.