दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 दिसंबर 2022
न्यू उस्मानपुर इलाके में चोरी के इरादे से एक घर में घुसे युवक ने वहां पर मौजूद एक लड़की के शोर मचाने पर उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस वारदात के आरोपी को मैनपुरी यूपी से पकड़ लिया है.
नॉर्थ ईस्ट जिला के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहचान अर्पित जैन (22) के रूपे में हुई है. दसवीं कक्षा तक पढ़ा यह आरोपी एक जिंस फैक्ट्री में करता है. उसके पास से घटना के समय पहने हुए कपड़े और हमले में इस्तेमाल चिमटा बराबद किया गया है.
इस मामले में एक नाबालिग लड़की ने शिकायत दी थी कि वह घर पर अकेली थी. उसी समय उसने देखा कि दूसरे कमरे में कोई छुपा हुआ है. जिसके बाद उसने शोर मचाया. यह देखकर छुपे हुए युवक ने घर में ही पड़े चिमटा से उस पर हमला कर दिया. उसका मुंह दबाकर उसे चुप कराने का भी प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना मिलने पर इलाके के सीसीटीवी और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से एक संदिग्ध की पहचान की गई. उसकी लोकेशन उप्र के इटावा—मैनपुरी में मिली. जिसके उपरांत उसे वहां से दबोच लिया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया 3—4 महीने पहले ही वह दिल्ली आया था. यहां वह एक जिंस फैक्टरी में काम कर रहा था. घटना वाले दिन वह चोरी के इरादे से लड़की के घर में घुसा था. जहां पीड़िता द्वारा शोर मचा देने पर वह घबरा गया. यहां पकड़े जाने के ड़र से उसने घर में नजर आए चिमटे को उठाकर लड़की पर वार कर दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया. उसने बताया कि वारदात के समय वह उस्मानपुर में ही रहता था.