JKGUIBJK

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
17 दिसंबर 2022

दिल्ली विश्वविदयालय छात्रसंघ ( DUSU )  के चुनाव कराने को लेकर दिल्ली विश्वविदयालय प्रशासन किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. यह माना जा रहा है कि विश्विदयालय के इस रूख से यह साफ है कि यहां पर जल्द छात्र संघ के चुनाव नहीं होंगे.

डूसू के चुनाव अंतिम बार वर्ष 2019 में हुए थे. उसके उपरांत देश में कोरोना की महामारी फैलने की वजह से वर्ष 2020 में चुनाव  नहीं कराए गए. इसी तरह से वर्ष 2021 में भी इसी वजह से चुनाव टाल दिए गए थे. वर्ष 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद यह माना जा रहा था कि प्रवेश संबंधी औपचारिकताओं के संपन्न होने के बाद शायद इस साल डूसू चुनाव को लेकर प्रशासन जल्द कोई निर्णय लेगा. लेकिन विश्वविदयालय प्रशासन ने कहा है कि वह फिलहाल डूसू चुनाव कराने को लेकर किसी तरह की योजना पर काम नहीं कर रहा है.

विश्वविदायलय के एक अधिकारी ने कहा कि यह दुविधा बनी हुई है कि चुनाव कब कराए जाएं. इस समय दाखिला और परीक्षा चल रही है. इस वजह से जनवरी में चुनाव कराना संभव नहीं होगा. प्रशासनिक समस्याओं की वजह से फरवरी में भी चुनाव संपन्न होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में फिलहाल चुनाव की कोई निश्चित तिथि नहीं दी जा सकती है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *