दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस के हाथ वह सफलता लगी है. जिसका उसे इंतजार था. महरौली के जंगल में उसे मिली हडिडयां श्रद्धा की ही थी. यह बात डीएनए जांच से साबित हो गई है. वहां पर मिली हडिडयां का श्रद्धा के पिता के डीएनए के साथ मिलान हो गया है.
पुलिस सूत्रो के मुताबिक इस मामले में उसे अच्छी सफलता मिली है. जंगल में मिली हडिडयां तो श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर ही गई हैं. इसके अलावा आफताब के छत्तरपुर स्थित घर के किचन और बाथरूम से जो खून के सैंपल उठाए गए थे. उनकी टेस्ट भी पॉजिटिव आई है. जिससे यह साफ हो गया है कि जंगल में मिली हडिडयां और घर में मिला खून श्रद्धा का ही था. इससे आरोपी को सजा दिलाने में सहायता मिलेगी.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में पुलिस के पास पहले से ही आफताब की पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट है. जिसमें उसने स्वीकार किया था कि उसने श्रद्धा का मर्डर किया था. वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसके अलावा कई गवाह भी हैं. जिसके माध्यम से पुलिस को इस मामले में आफताब को सजा दिलाने में मुश्किल नहीं होगी.