दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 दिसंबर 2022
दिल्ली के सभी पंजाबी बहुल सीटों पर भाजपा की निगम हार को देखते हुए भाजपा ने वीरेंद्र सचदेवा को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. पाकिस्तान से विस्थापित होकर दिल्ली आए वीरेंद्र सचदेवा इस समय तक भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष थे. यह माना जा रहा है कि उनके सहारे भाजपा पंजाबी मतदाताओं के बीच अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करना चाहती है.
दूसरी ओर, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाते ही वीरेंद्र सचदेवा ने अपना जमीनी कार्य शुरू कर दिया है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली प्रदेश भाजपा में गुटबाजी को रोकना है. उसे खत्म करना है. यही वजह है कि उन्होंने अध्यक्ष पद संभालते ही दिल्ली प्रदेश के सभी गुटों के नेताओं से मिलने का कार्य शुरू कर दिया है. इस कड़ी में उन्होंने कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और दिल्ली के सभी सांसदों से मिलने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी कोर टीम बनाकर दिल्ली में सक्रिय विभिन्न गुटों के बीच समन्वय का भी प्रयास करेंगे.