दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
15 दिसंबर 2022
द्धारका इलाके के मोहन गार्डन में एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंके जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के तीनों आरोपियो को पकड़ लिया है. यह कहा जा रहा है कि यह प्रेस प्रसंग का मामला था. पीड़ित लड़की की कथित तौर पर इस मामले में पकड़े गए एक युवक के साथ दोस्ती थी. जब लड़की ने सितंबर महीने में उससे ब्रेक—अप कर लिया और उससे बात करनी बंद कर दी तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. उसने इसके लिए एक ई—कॉमर्स कंपनी से आनॅलाइन तेजाब खरीदा था. पुलिस ने ई—कॉमर्स कंपनी को नोटिस जारी किया है.
पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सचिन अरोड़ा (20) हर्षित अग्रवाल उर्फ हनी (19) और वीरेंद्र सिंह (22) उर्फ सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला है कि आरोपी ने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तेजाब खरीदा था. पुलिस का कहना है कि सचिन कथित तौर पर लड़की के साथ दोस्ती को आगे बनाए रखना चाहता था. लेकिन लड़की ने उससे सितंबर में बातचीत बंद कर दी थी. उसने यह भी कहा था कि वह इस मामले को खत्म करना चाहती है. इसकी वजह यह है कि उसे समझ आ गया है कि यह सभी कुछ सही नहीं है. उसे अपने और परिवार की इज्जत की चिंता है. लेकिन सचिन इस बात से नाराज हो गया. उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर आनॅलाइन तेजाब खरीदा और लड़की पर एसिड अटैक कर दिया.