दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 दिसंबर 2022
ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने ईरानी मूल के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान असलम खान उर्फ युसूफ के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को उसका कई किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा. जिसके बाद उसे दबोचा जा सका. पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी एक ग्रे कलर की कार, एक बिना नंबर सफेद रंग की कार, आर्मी कैप, पुलिस कैप, एक मोबाइल और एक वर्ल्ड मैप बरामद किया है.
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया ग्रेटर कैलाश इलाके में एक महिला को चार लोगों ने पुलिस अफसर बनकर ठग लिया था. जालसाज महिला के पर्स में रखे तीन हजार यूरो लेकर फरार हो गए थे. ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष अजीत कुमार की टीम ने इस मामले में दो जालसाजों मोहम्मद यूनस और मोहम्मद गुलाम बहरामी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये दोनों भी ईरानी मूल के नागरिक हैं. इन दोनों से पूछताछ के आधार पर असलम खान के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसएचओ की टीम ने दो दिसंबर की शाम एक ग्रे कलर की कार को चिन्हित किया. पुलिस ने इस कार को रोकने के लिए स्कूटी आगे कर दी. आरोपी स्कूटी को टक्कर मार आगे निकल गया. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की कार का पीछा किया और कोटला रेड लाइट आर्य समाज मंदिर पर जाकर इस कार को रुकवा लिया. कार असलम खान ही ड्राइव कर रहा था. आरोपी असलम खान मूलरुप से तेहरान ईरान का रहने वाला है. यहां पहले वह लाजपत नगर पार्ट टू में रहता था.