दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 दिसंबर 2022
दिल्ली नगर निगम चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की शर्मनाक हार के दावे सामने आए हैं. लगभग सभी टीवी चैनल ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा की हार दिखाते हुए आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का आकलन पेश किया है. सांसद मनोज तिवारी ने एक टीवी चैनल की परिचर्चा में इस बात के संकेत दिए कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की हार हो रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की उस तरह की बंपर जीत नहीं दिख रही है. जैसा दावा किया जा रहा था. हम जनता के निर्णय को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब नगर निगम को दिल्ली सरकार की ओर से लगातार जरूरी राशि जारी की जाएगी.
निगम चुनाव में हार के संकेत मिलने के साथ ही भाजपा के अंदर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि पंच परमेश्वर और बूथ प्रमुख अपने कार्य में सफल नहीं हो पाए. वह मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में असफल रहे. चुनाव एजेंट मतदाताओं के घर नहीं गए. जिससे उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि कितने लोगों के वोट कट गए हैं. जिसका फायदा आम आदमी पार्टी ने उठाया है. हालांकि प्रदेश स्तर से लग रहे इन आरोपों पर स्थानीय पदाधिकारियों ने भी जवाबी हमला शुरू कर दिया है.
स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था. जिसमें यह बताया था कि संगठन मंत्री सिद्धार्थन और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आम कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रहे हैं. उनका समस्त प्रदेश संगठन कागजी है. एक ही परिवार के कई लोगों को कई जगह पदाधिकारी बना दिया गया है. आम कार्यकर्ताओं की जगह कुछ खास पदाधिकारियों को तवज्जो दी जा रही है. प्रदेश के नेता जमीनी आकलन के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन को तुरंत हटाया जाए. लेकिन पार्टी ने इस पर कोई फैसला नहीं किया. जिसकी परिणीति निगम चुनाव हार के रूप में सामने आने वाली है. जबकि इसका दोष आम कार्यकर्ताओं और स्थानीय पदाधिकारियों को दिया जा रहा है.