images (1)

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 दिसंबर 2022

सराय रोहिल्ला इलाके में सोमवार सुबह चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. नगर निगम ने इस इमारत को खतरानाक घाेषित कर रखा था. जिसकी वजह से यह बिल्डिंग खाली थी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल कर्मियों और एमसीडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच की.

पुलिस के मुताबिक सोमवार सराय रोहिल्ला इलाके के शास्त्री नगर में एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. यह पता चलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. यहां पुलिस को बिल्डिंग के मालिक बलराज अरोड़ा मिले. उन्होंने बताया कि यह इमारत चार मंजिला थी. इस साल मई में इमारत में दरारें आ गई थी. जिस वजह से उसे खाली करा लिया गया था. एमसीडी ने भी बिल्डिंग की जांच की थी. जिसके बाद इसे खतरनाक घोषित कर दिया था.

इस हादसे के बाद लोगों ने कहा यह इमारत करीब छह महीने पहले ही बनायी गई थी. उसी समय यह बिल्डिंग एक तरफ झुक गई थी. उसमें दरार भी पड़ गई थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *