hgdtyc hjmf

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2022

कनाट प्लेस इलाके से चल रहे फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत आठ लोगो को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विभिन्न देशों के करीब तीन सौ पासपोर्ट, फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप, टेबलेट व अन्य सामान बरामद हुआ है. यह गैंग फर्जी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आईटीआर आदि बनाने में भी माहिर था.

स्पेशल सीपी ( क्राइम ब्रांच ) रविन्द्र यादव ने बताया डीसीपी रोहिणी की देखरेख में एसीपी नरेश कुमार की टीम ने इस रैकेट को बेनकाब किया है. यह सूचना मिली थी कि एक गैंग कनाट प्लेस व अन्य जगहों से ऑपरेट हाे रहा है. जो विदेश भेजने के बहाने धोखाधड़ी का धंधा कर रहा है. जिसके बाद कार्रवाई कर 8 लोगों को पकड़ा गया है. जांच में पता चला अवैध वीजा सिंडिकेट बलदेव राज उर्फ गुरुजी और शिवा रामा कृष्णन अपने सहयोगी नीरज, सुनील और पंकज के साथ चला रहे थे. ये 10-12 साल से वीजा से जुड़े बिजनेस में शामिल थे. विदेश में नौकरी करने के इच्छुक लोग इस गैंग के संपर्क में आकर ठगे जाते थे. इनका नेटवर्क दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी आदि राज्यों तक फैला हुआ था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *