दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 दिसंबर 2022
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरूवार को कर लिया गया. यह कहा जा रहा है कि यह टेस्ट सफल रहा है. पुलिस अधिकारी इसकी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफा में अदालत को सौंपेंगे. इससे पहले पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल चुका है. हालांकि अधिकारिक तौर पर पुलिस ने यह नहीं कहा है कि उसने हत्या की बात स्वीकार की है या नहीं की है.
बताया गया है कि आफताब का नार्को टेस्ट भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुआ. यहां पर सुबह 10 बजे उसका नार्को टेस्ट उसकी स्वीकृति के बाद शुरू हुआ. यह टेस्ट करीब दो घंटे चला. इसके उपरांत उसे एक घंटे के लिए निगरानी में रखा गया. इसकी वजह यह थी कि नार्को टेस्ट के लिए कुछ दवाएं दी जाती है. जिससे व्यक्ति अर्धबेहोशी की हालत में चला जाता है. उस दौरान ही उससे सवाल किये जाते हैं. टेस्ट के बाद उसकी मेडिकल जांच और काउंसलिंग की गई. उसके उपरांत उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया.