images (17)

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 नवंबर 2022

एमसीडी ( MCD election date ) के चुनाव की तिथि 4 दिसंबर से पहले भाजपा ने झुग्गी झोपड़ी, अनधिकृत कॉलोनी और लैंड पूलिंग कॉलोनियों के संभावित मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस वार्ता कर डीडीए के मास्टर प्लान 2041 के कुछ मसौदों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि नए मास्टर प्लान के तहत दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को उनकी मौजूदा जगह पर ही बहुमंजिला मकान बनाकर दिए जाएंगे. इससे दिल्ली में 10 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

हरदीप पुरी ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने कालकाजी में 3000 झुग्गी वालों को फ्लैट की चाबी दी है. इस योजना को ‘ जहां झुग्गी- वहीं मकान ‘ नाम दिया गया है. हरदीप पुरी ने इसके साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी साधने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 75 लाख लोगों को पीएम उदय योजना से लाभ होगा. इन कालोनियों को नियमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली में लैंड पूलिंग योजना के तहत फ्लैट बनाने वाले लोगों को भी सुविधा दी जाएगी. जल्द ही उनके प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने लगेगी.

यह माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले हरदीप पुरी का यह दांव दिल्ली में केजरीवाल के उस दिल्ली मॉडल को बेअसर करना है. जिसके आधार पर वह अपनी आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली की जनता से वोट मांग रहे हैं. यह माना जा रहा है कि एमसीडी के चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *