768-512-17064117-997-17064117-1669730647005

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 नवंबर 2022

लाल मिर्च का स्प्रे छिड़क कर चोरी और झपटमारी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से छह मोबाइल, एक एलईडी, एक गुलेल, लैपटॉप, टार्च, घड़ी, स्कूटी व मिर्च का पाउडर बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान रोमियो और रॉबिन के रूप में की है. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से उसने आधा दर्जन मामलों को सुलझा लिया है.

पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर को लाजपत नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे.
एमसीडी ऑफिस के पास पुलिस को देख स्कूटी सवार दो युवकों ने यूटर्न लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन डर और हड़बड़ी में उनकी स्कूटी गिर गई. जब पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो उन्होंने लाल मिर्च का स्प्रे छिड़क कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें भागने नहीं दिया और पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वे नशा के आदि हैं. इसके लिए चोरी और झपटमारी करते हैं. इसके लिए वह लाल मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने कहा कि 22 साल का रोमियो पांचवी कक्षा तक पढ़ा है.
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी के तीन केस दर्ज मिले हैं. वहीं बीस साल के रॉबिन पर भी झपटमारी का एक केस हैं. वह महज सातवीं कक्षा तक पढ़ा है और वर्तमान में उसके पास कोई काम नहीं था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *