दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 नवंबर 2022
आम आदमी पार्टी के तीन पूर्व विधायकों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इन पूर्व विधायकों में दिल्ली कैंट से विधायक रहे कमांडो सुरेंद्र सिंह, त्रिलोकपुरी से राजू धींगान और गोकलपुर से चौधरी फतेह सिंह शामिल हैं. इन तीनो ही नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. इन नेताओं ने कहा कि केजरीवाल की कथनी और करनी मैं बहुत बड़ा अंतर है. वह केवल लोकलुभावन नारे और वादे देते हैं. जबकि हकीकत में वह जनता से नहीं मिलना चाहते हैं. भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के तीनों पूर्व विधायकों को पटका पहना कर उनका भाजपा में स्वागत किया.
भाजपा में आने के बाद दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल भ्रष्टाचार करने वाले को जेल में डालने की बात करते थे. उन्हें बताना चाहिए कि 8 साल में कितने लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा है. असलियत यह है कि उनके ही मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा रहे है. उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल करना केजरीवाल की मानसिकता को बताता है. कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक भी ऐसा पार्षद प्रत्याशी नहीं है. जिसने टिकट के लिए पैसे ना दिए हो.
चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि जिस परिवार को हमने 2015 में छोड़ा था. उसमें हमारी घर वापसी हुई है. दिल्लीवासियों के साथ केजरीवाल जो धोखा पिछले आठ साल से कर रहे हैं. उसका बदला लेने का यह निगम चुनाव ही सही समय है.
राजू धींगान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर अब कार्यकर्ताओं का सम्मान बिल्कुल नहीं रहा. निगम चुनाव में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए सिर्फ पैसे लेकर टिकट बांटे गए हैं.
इन नेताओं को भाजपा में शामिल करवाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दोहरे चरित्र जिसमें कथनी और करनी में काफी अंतर होता है. उससे परेशान होकर जिन नेताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. उनसे भाजपा को दिल्ली में नगर निगम चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो केजरीवाल तिरंगा और राष्ट्रपिता की तस्वीर लेकर चलते थे. वह आज टिकट बेचने से लेकर भ्रष्टाचार के नए-नए कारनामें को अंजाम दे रहे हैं.