दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 नवंबर 2022
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की सुरक्षा में सेंध लगाकर उसकी वैन पर तलवार से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उनके चार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं. पुलिस के मुताबिक दो गिरफ्तार आरोपियों को वचुर्अल तरीके से अदालत के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मतुाबिक आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने आफताब की जेल वैन पर हमला करने की योजना सोमवार की सुबह ही बनाई थी. उन्हें टीवी से यह पता चला था कि उसे यहां लाया जाने वाला है. वह उस पर हमला कर श्रद्धा मर्डर का बदला लेना चाहते थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के चारों फरार साथियों की भी पहचान कर ली गई है. वे गुड़गांव के रहने वाले हैं. उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम रोहिणी सेक्टर 14 में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो वहां पर दाहिने हाथ में तलवार लिए सब इंस्पेक्टर ने गुडगांव निवासी कुलदीप ठाकुर (34) को पकड़ रखा था. मोहम्मद पुर झाड़सा गुडगांव निवासी निगम गुर्जर (32) को एक कांस्टेबल ने पकड़ रखा था. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने साथी धन सिंह उर्फ लीलू गुर्जर, सोमे आकाश, पिंटू के साथ एफएसएल रोहिणी आये थे. उन्हें न्यूज चैनल से पता चला था कि श्रद्धा नाम की लड़की को काटने वाले आरोपी आफताब को पुलिस यहां लेकर आएगी. वे बदला लेने की नीयत से दिन में एफएसएल के बाहर अपनी कार से पहुंचे और आफताबक के आने का इंतजार करने लगे. शाम को जैसे ही पुलिस आफताब को लेकर एफएफएल से बाहर निकली. उसी समय उन्होंने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोका और अपने साथ लाई हुई तलवार के साथ पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस गाड़ी पर हमला करने की वजह से तलवार मुड़ भी गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तलार और उनकी गाड़ी की सीट पर रखी तीन अन्य तलवार बरामद की.