IMG_20221129_161417

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 नवंबर 2022

दिल्ली में बिजली सब्सिडी के नाम पर आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के पूर्व बिजली मंत्री और कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के शासनकाल में ऊर्जा मंत्रालय की कमान संभाल चुके डॉक्टर नरेंद्र नाथ और हारुन यूसुफ भी थे. अजय माकन भी शीला दीक्षित के शासनकाल में दिल्ली में ऊर्जा मंत्री का पद संभाल चुके हैं. अजय माकन ने इससे पहले दिल्ली में सब्सिडी के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.

अजय माकन ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर दिल्ली में कथित 5000 करोड़ रुपए के बिजली सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि डीबीटी या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सब्सिडी प्राइवेट कंपनी नहीं बल्कि सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में आए. जिससे यह पता चल पाए कि वास्तव में कितनी सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि सब्सिडी कम उपभोक्ताओं को जाती है. जबकि उसके नाम पर अधिक सब्सिडी निजी कंपनियों को ट्रांसफर की जा रही है. इसके साथ ही घरेलू , उद्योग , व्यवसाय वर्ग में उपभोक्ता संख्या में व्यापक परिवर्तन कर सब्सिडी के नाम पर घोटाला करने की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले CAG से बिजली कंपनियों की जांच कराने की मांग करते थे. लेकिन जब से वह सत्ता में आए हैं. उन्होंने कैग से जांच कराने का नाम नहीं लिया है. इसके अलावा दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर उन्होंने 3 साल पहले जो आरटीआई लगाई थी. उसका जवाब भी आज तक नहीं दिया गया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *