BHFHRDH

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 नवंबर 2022

लाइलाज बीमारी की दुर्लभ औषधि भेजने के नाम पर एक शक्स को ठग लिया गया. जालसाज ने उसके घर दालचीनी के टुकड़े डिलीवर कर दिए. इस बाबत मिली शिकायत पर स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित परवेज हयात सफदरजंग एंक्लेव निवासी है. उनकी भतीजी के पति को ब्रेन से जुड़ी गंभीर बीमारी है. भतीजी को डॉक्टर ने बताया इस बीमारी में कुछ दुर्लभ औषधियों में से एक ‘जिंनसेंग’ का इस्तेमाल करने से बीमारी का इलाज हो जाता है. भतीजी के कहने पर परवेज ने नेट पर उस औषधि के डीलर्स को सर्च किया. जिसके बाद 23 अक्टूबर को उनके पास एक इंटरनेशनल नंबर से फोन आया. एक महिला ने खुद को हेल्थ केयर फार्मा कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनकी दुर्लभ औषधि की वर्ल्ड वाइड कंपनी है. उसने एक वेबसाइट का लिंक दिया. यह कंपनी 1996 से स्थापित है. जो दुर्लभ औषधि में लगभग 150 देशों में डील करते हैं. परवेज को उस महिला ने अपने तथाकथित इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर दे दिया. उस नंबर पर परवेज ने बात की. उन्होंने दो अकाउंट नंबर दिए. इस संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर ने बातचीत में 100 gm के सेंपल को 52,000 रुपये में देने की बात की. पीड़ित ने एड्रेस भेज पेमेंट ऑनलाइन कर दी. इसके बाद 20 नवंबर को जो डिलीवरी की गई. उसमें ‘दालचीनी’ भेजी गई. पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया. जो स्विच ऑफ मिला. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *