राजेश, दिल्ली आजकल ब्यूरो
25 नवंबर 2022
नजफगढ़ से ढांचा बॉर्डर के बीच मेट्रो से यात्रा करने वालों को मेट्रो प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड के बीच मेट्रो की स्पीड बढ़ाई जा रही है. जिससे लोगों की यात्रा कम समय में पूरी हो पाएगी.
मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि पहले यहां पर मेट्रो का संचालन मैन्युअली तौर पर हो रहा था. जिसे अब आटोमैटिक किया जा रहा है. सिग्नल आटोमैटिक किया जा रहा है. जिससे मेट्रो कम अंतराल पर मिलेगी.
अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल तक यहां मेट्रो पीक आवॅर्स में 12 मिनट और नॉन पीक आवॅर्स में 15 मिनट में मिल रही थी.लेकिन अब मेट्रो यहां पर 7 मिनट 30 सैकेंड पर मिलेगी. मेट्रो यहां पर नॉन पीक आवॅर्स में 12 मिनट पर मिलेगी.
दोनों लाइन पर मेट्रो चलने से द्धारका और ढांसा के बीच यात्रियों की यात्रा कम समय में संपन्न होगी. यहां पर यात्रियों को 8 मिनट की बचत होगी.