दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 नवम्बर 2022
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वार्ड संख्या 217 दिलशाद कॉलोनी, 224 वेलकम कॉलोनी, 201 ललिता पार्क, 197 पटपड़गंज में सभाओं व जनसंपर्कों के माध्यम से प्रचार किया. उन्होंने दिल्ली के विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एमसीडी में पुनः भाजपा को जिताने का अनुरोध किया. इस दौरान श्री ठाकुर ने अरविन्द केजरीवाल सरकार पर तीखे प्रहार किये.
केंद्रीय मंत्री ने कहा “आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार अराजकता की पर्याय बन गई है. केजरीवाल सरकार के तीन यार हैं, दारु, घोटाले और भ्रष्टाचार. अरविंद केजरीवाल एमसीडी को लेकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं. पिछले 7 सालों में अरविंद केजरीवाल ने झूठ की राजनीति का कभी ना भूलने वाला अध्याय लिखा है. दिल्ली की समझदार जनता इनके झूठे दावों और खोखले वादों के झाँसे में नहीं फँसने वाली है. आम आदमी पार्टी दावे तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी करती थी. लेकिन जमानत जब्त हो गई. उत्तर प्रदेश में तो 403 सीटों पर चुनाव में एक भी सीट पर जमानत नहीं बचा पाई. उत्तराखंड में खाता भी नहीं खुल सका. पंजाब में सरकार बनते ही स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जेल में मजे और मसाज का आनंद उठा रहे हैं. आप सत्ता का आनंद ले रही है. आप के लोग भ्रष्टाचार कर जेल में आनंद करते हैं. ”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “आम आदमी पार्टी के नेता इतना झूठ बोलते हैं कि कोर्ट में आकर बोलते हैं की खाने की समस्या है. लेकिन इनके खाने की प्लेट देखो तो शायद फाइव स्टार में भी ऐसी नहीं मिलती जैसी उनको जेल में मिली. पानी मिनरल, मसाज मिल रहे हैं. यह अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि जेल में भी फाइव स्टार सुविधाएं मिलती है. भ्रष्टाचार करो और अरविंद केजरीवाल उन सभी को इमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. जो छह -छह माह से जेल में है. मोहल्ला अस्पताल मे अंदर कोई नहीं जाता है. लेकिन बाहर पशुओं की भरमार लगी है. ये कल्पना कीजिए आप का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में हो, उनको कौन स्वीकार करेगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा “आप झूठ की राजनीति करती है. बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन अपने शब्दों से मुकर जाती है और आरोपों के बाद माफी मांगती है. केजरीवाल सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति उजागर हो चुकी है. मस्जिद के मौलवियों को तो वेतन उन्होंने दिया. लेकिन मंदिर के पुजारी व गुरुद्वारों के ग्रंथियों को वेतन नहीं दिया. दिल्ली का सही मायनों में विकास भाजपा ही कर सकती है. दिल्ली में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए फिर एक बार एमसीडी में भाजपा का आना ज़रूरी है. ”