दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2022
ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि एक जगह बिना इजाजत के चुनावी नुक्कड़ सभा करने पर जब उन्हें रोका गया. उस समय उन्होंने सब- इंस्पेक्टर अक्षय और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. उनके साथ धक्का-मुक्की की.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसिफ खान अपनी बेटी के लिए ओखला इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनकी बेटी यहां से कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़ रही है. एक जगह वह लोगों को संबोधित करने के लिए खड़े हो गए. जब पुलिसकर्मियों ने उनसे यह सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग से उन्होंने यहां पर नुक्कड़ सभा के लिए इजाजत ली है. इस सवाल पर वह भड़क गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी शुरु कर दी. इसी दौरान उन्होंने कथित तौर पर सब इंस्पेक्टर अक्षय के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. उनके साथ उनके कुछ समर्थकों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने के अलावा गाली गलौज की. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी. उसके उपरांत पुलिस ने आसिफ खान को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनके कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
हालांकि आसिफ खान की बेटी ने पुलिस के दावों को झूठा करार दिया है. उनका कहना है कि पुलिस जबरन उनके घर में घुस गई. उनके पिता को घसीटकर बाहर ले गई. उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. उनके पिता के पास यह सूचना आई थी कि आम आदमी पार्टी के लोग इलाके में वोटरों को पैसा बांट रहे हैं. जिसके बाद उनके पिता संबंधित जगह पर गए थे. लेकिन जब उन्होंने पुलिस के सामने यह शिकायत की तो उनकी बात को नहीं सुना गया. वहां पर कुछ कहासुनी हुई थी. जिसे पुलिसकर्मी अपने साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की घटना करार देकर उनके पिता को झूठे आरोप में फंसा रहे हैं.