दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 नवंबर 2022
ऑस्ट्रेलिया में एक महिला की हत्या करने के बाद भारत भागकर आने के आरोपी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजविंदर सिंह के तौर पर हुई है. जिसे दिल्ली से पकड़ा गया. वह वर्ष 2018 में 21 अक्टूबर को वारदात करने के बाद भारत आ गया था. उस पर ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम घोषित किया था.
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से पंजाब निवासी 38 वर्षीय राजविंदर सिंह पर 2018 में 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई युवती तोया कार्डिंग्ले की हत्या का आरोप है. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मार्च 2021 में भारत से
राजविंदर सिंह को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया था. भारत सरकार ने इस साल नवंबर में आस्ट्रेलियाई सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिल्ली पुलिस को राजविंदर सिंह को खोजने की जिम्मेदारी सौंपी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संधि के तहत राजविंदर सिंह को ट्रेस कर लिया गया. अब उसे ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को सौंपा जाएगा. यह कहा जा रहा है कि 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई लड़की तोया कॉर्डिंग्ले की हत्या करने के दो दिन बाद राजविंदर सिंह भारत भाग आया था. उसने पत्नी और तीन बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में ही छोड़ दिया था. आरोपी दिल्ली में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन के जरिये इस आरोपी पर रखे गए एक मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर इनाम के बारे में सूचना मिली थी. आरोपी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को एक इनपुट के बाद जीटी करनाल रोड से अरेस्ट कर लिया.