दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 नवंबर 2022
पहाड़ों पर हुई बर्फवारी के कारण दिल्ली में सर्दी बढ़ने लगी है. बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं से तापमान कम होने से ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. कुछ समय तापमान ऐसा ही रहने वाला है. नवंबर के आखिरी सप्ताह से दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो जाएगी. मौसम के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 8 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया. जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है. 23 नवंबर को भी दिल्ली में 8 डिग्री तापमान रहा था. आने वाले समय में भी कुछ ऐसा ही तापमान रहने वाला है.