मिट्टी की सुंगध से महकी दिल्ली, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ‘ संगीत जादू का काम करता है ‘
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 नवंबर 2022
संगीत में वो जादू है. जिसके माध्यम से बेजान वस्तुओं में भी जान आ जाती हैं. संगीत के माध्यम से विशेष बच्चों के जीवन में भी अब गुणात्मक सुधार हो रहा है. संगीत कैसे उनके जीवन में सुधार ला सकता है. इसी विषय पर आवर मिट्टी फाउंडेशन एवम श्याम नारायण फाऊंडेशन ने दिल्ली के विश्व युवक केंद्र में म्यूजिक मंत्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र जैसे कला, शिक्षा, मेडिकल और साइंस के विशेषज्ञों ने इस विषय पर अपने विचार रखे कि कैसे संगीत उन बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि विशेष बच्चों की प्रस्तुति देखने के बाद यह वाकई में विश्वास हो गया की संगीत इनके ऊपर जादू की तरह काम करता है. इसके माध्यम से बच्चों में एक विशेष प्रतिभा का निखार होता है और ये बच्चे इसी प्रतिभा के आधार पर एक बेहतर जीवन जी रहे है. मिट्टी फाऊंडेशन और श्याम नारायण फाऊंडेशन का इन बच्चों के लिए किया गया कार्यक्रम वाकई में कबीले तारीफ़ है. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हमारे स्पेशल बच्चें और उनके परिवार के सदस्य काफी उत्साहित थे. स्पेशल बच्चों में अर्णव, मानसी, एकता शर्मा, रितिक, तनीशा , रूही , इनाइरा जैन और करण राठौर ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. उन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सारेगामा लिटिल चैंप फेम दिवाकर शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे और अपने गायन से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए शमां बांध दिया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख शिक्षाविद डॉक्टर हेमलता मोहन, नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री ( NPL) के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर विपिन कुमार गुप्ता, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर मधुलता कुमारी, पारा ओलिंपिक कोच रिचा सूद, पेटसी संस्था के अर्चित आनंद, क्लासिकल संगीत की जानकर डॉक्टर अमृता दत्ता, संगीतज्ञ पण्डित ओमकार भारद्वाज और श्याम नारायण फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर कैलाश बिहारी सिंह जी ने अपने विचार रखें.
मिट्टी फाउन्डेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन ने कहा कि म्यूजिक मंत्रा कार्यक्रम के माध्यम से हम उन विशेष बच्चों को एक मंच देने का प्रयास कर रहे हैं. जहां पर वो अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर सकें. विशेष बच्चों ने यहां पर जिस तरीके से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उससे सभी लोग भाव विभोर हो गए है. मिट्टी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संगीता भगत ने अपनी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. संस्था के प्रेसिडेंट चंदन कुमार ने कहा कि स्पेशल बच्चों के जीवन में संगीत वाकई अद्धभूत काम करता है. ऐसे समाजिक कार्यक्रम करके हमें संतोष मिलता है. हमारी संस्था के प्रयास से विशेष बच्चों के जीवन में आया एक छोटा सा बदलाव भी बहुत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिट्टी फाउंडेशन के महासचिव रवि वर्मा, सलाहकार सोनू कुशवाहा, सुप्रिया सत्यम, पंकज राजशेखर सिंह, कैप्टन राजा तरुण, क्रिएटिव हेड गुरकिरन कौर , स्वयंसेवी तन्वी प्रिया, प्रज्ञा राज, गौरव, सूर्यांश, अक्षिता और अमृता ने विशेष योगदान दिया.