दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 नवंबर 2022
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर से निगम चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा है कि आप ने निगम चुनाव में 80 लाख रूपये तक में टिकट बेचे हैं. सोमवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुल 110 सीटों की बुकिंग की थी. पात्रा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के स्टिंग किये गए हैं. उन्होंने कहा कि एक स्टिंग रोहिणी वार्ड नंबर 34 से आम आदमी पार्टी का टिकट मांग रही एक महिला नेता ने स्वयं किया है. उन्हें कहा गया था कि उसे 80 लाख रूपये में टिकट मिलेगा. इसके लिए बुकिंग के समय 21 लाख रूपये मांगे गए थे. इसके उपरांत किश्त के रूप में 40 लाख रूपये और उसके बाद 19 लाख रूपये देने की डील की गई थी.
पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी फिल्मी डॉन की तरह अपने नेताओं को इलाके बांट रहे हैं. उन्हें विभिन्न इलाकों में उगाही का ठेका दिया जा रहा है. जिससे यह साफ है कि विधानसभा चुनाव में भी आप ने टिकट बेची थी. इसके यमुना पार से लेकर तिमारपुर, वहां से लेकर रोहिणी तक हर नेता टिकट बेचने के कारोबार में लगा हुआ है. इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली नगर निगम में क्यों आना चाहते हैं. जो नेता 80—90 लाख रूपये देकर टिकट ले रहा है. वह क्या सेवा करेगा. यह जनता को स्वयं पता चल रहा है.
इधर, भाजपा के इस आरोप पर आप विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी हार दिख रही है.यही वजह है कि वह सफाई, कूड़े के पहाड़ जैसे अहम मुददों पर चर्चा करने की जगह हर दिन नए फर्जी स्टिंग लेकर सामने आ रही है. अपने ही लोगों को कहीं बिठाकर फर्जी वीडियो बना रही है. लेकिन जनता उनकी इस चाल को समझ चुकी है. इस बार भाजपा की दिल्ली नगर निगम से विदाई होने वाली है. जिसकी हताशा भाजपा के नेताओं के बयानों और कार्यो से साफ झलकती है. आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि यह दिल्ली के सभी लोग जानते हैं कि इस बार दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी विजयी होने वाली है. इससे भाजपा का कार्यकर्ता हताश और निराश हो गया है. असके कई कार्यकर्ता और नेता भाजपा में आने को तैयार हैं. उनको रोकने के लिए भाजपा नेता हर दिन फर्जी स्टिंग की मनोहर कहानियां सामने लेकर आ रही है. लेकिन इससे उसे कोई लाभ नहीं होगा.