images (6)

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
19 नवंबर 2022

भाजपा ने कहा सत्येंद्र जैन जेल में करा रहे हैं ‘ वीआईपी मसाज ‘ , मनीष सिसोदिया बोले , हार के डर से बौखला गई है भाजपा

जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज कराने वाले वीडियो पर बवाल हो गया है. भाजपा ने इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया है. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी बदनाम दाम पार्टी बन चुकी है. कट्टर बेईमान सत्येंद्र जैन जेल के अंदर मसाज पार्लर और स्पा का मजा ले रहा है. यही आम आदमी पार्टी का असली चरित्र है. भाजपा के इस हमले का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगे आए. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जा रही है. भाजपा चुनाव में हार के डर से इस तरह के झूठे प्रपंच गढ़ रही है. अगर भाजपा में दम है तो वह असली मुद्दों पर चुनाव लड़ कर दिखाए.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर टीशर्ट पहनकर मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक कैदी हैं. लेकिन जेल क्योंकि जेल दिल्ली सरकार के अधीन है. इसी वजह से वह तिहाड़ जेल के अंदर मसाज पार्लर और स्पा का मजा ले रहे हैं. सत्येंद्र जैन जेल के अंदर फाइल देख रहे हैं. उन्हें मिनरल वाटर पीने के लिए दिया जा रहा है. यह किस अदालती आदेश से किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए. जो कटर ईमानदार होने का दावा करती रहती है. क्या जेल में बंद बेईमान और भ्रष्ट आदमी को इस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए. भाजपा के इस हमले का जवाब देने के लिए मनीष सिसोदिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भाजपा तथ्यों को गलत तरीके से दिखा रही है. सत्येंद्र जैन की रीड की हड्डी में चोट लगी थी. उनके दो ऑपरेशन हुए हैं. उन्हें डॉक्टरों ने एक्यूप्रेशर थेरेपी देने की सलाह दी है. यह कार्य नियमों के अधीन किया जा रहा है. लेकिन गुजरात और दिल्ली नगर निगम में अपनी हार देखते हुए भाजपा तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर जनता को भ्रमित करना चाहती है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले भाजपा को यह बताना चाहिए कि वह कोर्ट के आदेशों का अनुपालन क्यों नहीं कर रही है. अदालत ने कहा था कि कोई भी वीडियो क्लिप लीक नहीं होनी चाहिए. लेकिन भाजपा ने जानबूझकर जेल की वीडियो लीक कराई है. वह तथ्यों को गलत तरीके से रख रही है. यह गुजरात चुनाव और दिल्ली नगर चुनाव में उसके हताशा का प्रतीक है. एक बीमार आदमी का मजाक उड़ाना क्या उचित है. भाजपा आखिर किस स्तर तक नीचे गिरेगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *