Untitled-1 copy

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

18 नवंबर 2022

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा की लड़ाई और आगे बढ़ती दिख रही है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी नेता मुकेश गोयल का एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह एक इंजीनियर से एक करोड़ रूपये की रिश्वत मांग रहे थे. भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा की ओर से इस मामले में एक प्रेस वार्ता की गई. जिस पर मुकेश गोयल ने कहा कि यह फर्जी वीडियो है. वह सांबित पात्रा पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच भी तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है. उपराज्यपाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार की ओर से गठित थिंक टैंक दिल्ली डेवलपमेंट एंड डायलॉग कमीशन के प्रमुख जास्मीन शाह का कार्यालय सील कर दिया गया. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने यह आरोप लगाया था कि जास्मीन शाह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उनका कार्यालय मुख्य रूप से उनकी पार्टी के कार्यो को अंजाम दे रहा है. जबकि दिल्ली सरकार की ओर से उनको सभी तरह के भत्ते, चपरासी, गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है. अपना कार्यालय सील होने पर जास्मीन शाह ने कहा कि इस आधार पर सांबित पात्रा का कार्यालय भी सील होना चाहिए. वह भाजपा के प्रवक्ता हैं. इसके साथ ही वह भारातीय पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन भी हैं.

सांबित पात्रा ने मुकेश गोयल पर इंजीनियर से एक करोड़ रूपये की रिश्वत मांगने के कथित वीडियो को दिखाते हुए कहा कि इसके एवज में एमसीडी फंड से फर्जी तरीके से बिल पास कराने की डील हुई है. इस रिश्वत कांड के असली स्क्रिप्ट राइटर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से एमसीडी या दिल्ली नगर निगम में आना चाहती है. जो पार्टी चुनाव जीतने से पहले यह काम कर रही है. वह जीतने के बाद दिल्ली नगर निगम को कैसे चलाएगी. इसे बताने की जरूरत नहीं हे. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह फर्जी वीडियो है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी हार देखकर भाजपा इस तरह का ड्रामा कर रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि मुकेश गोयल यह बता चुके हैं कि वह वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को जानते तक नहीं है. इस वीडियो की फॉरेसिक जांच होनी चाहिए. भाजपा इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के वीडियो भी जारी कर चुकी है. जिसके माध्यम से वह लगातार आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा इस तरह के झूठे व फर्जी वीडियो बना रही है. 

ReplyForward

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *