सुनील , दिल्ली
15 नवंबर 2022
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता शूलपाणि सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ) परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुकुरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. अब वह डॉ. शूलपाणि सिंह के नाम से जाने जाएंगे. गत 13 नवंबर को डीयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया. इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश एनके जैन एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थिति थे. डॉ. शूलपाणि इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष हैं. वह इस संस्था में अध्यक्ष पद के बाद अब सदस्य के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं. इसके अलावा वह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के संपादक सदस्य हैं. वह आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थाओं के सदस्य हैं.