बृजेंद्र नाथ, दिल्ली
8 नवंबर 2022
दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. सोमवार को दिल्ली का औसत हवा का स्तर 350 दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का निर्णय लेते हुए बीएस -III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की निर्णय किया गया.
डीजल ट्रकों को रविवार शाम से ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है क्योंकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही स्कूल में होने वाली आउटडोर एक्टीविटी पर प्रतिबंध भी हटा लिया गया है. दिल्ली में आने वाले ट्रकों के प्रतिबंध के आदेश को वापस ले लिया गया है. अब दिल्ली सरकार के कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.
गोपाल राय ने कहा कि प्राईवेट निर्माण एवं विध्वंस के कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा. ग्रेप 3 के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे. रेलवे, मैट्रो, एयरपोर्ट बस टर्मिनल, नेशनल सिक्योरिटी संबंधित, डिफेंस एक्टीविटी, प्रोजेक्ट आफ नेशनल इम्पार्टेंश, अस्पताल, हेल्थ केयर फेसिलिटी आदि को छोड़कर सभी निर्माण तथा विध्वंस के कार्य प्रतिबंधित रहेंगे. पांच सौ नई पर्यावरण बसें चलाने का आदेश दिया गया है. इस दौरान दिल्ली में मैकनिकल रोड स्वीपिंग, वाटर स्प्रीकलिंग पर फोकस किया जाएगा. फायर बिग्रेड की जो गाड़ियां हैं. उनका हॉट स्पॉट पर वाटर स्प्रीकलिंग के लिए इस्तेमाल जारी रहेगा. गोपाल राय ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में जो प्रदूषण का स्तर घट रहा है, वह आगे भी जारी रहे.