hfy

इंद्र वशिष्ठ, दिल्ली
4 नवंबर 2022

तिहाड़ जेल के महानिदेशक( डीजी) के पद से आईपीएस संदीप गोयल को हटा दिया गया है. दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर संजय बेनीवाल (आईपीएस1989 बैच) को तिहाड़ जेल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से दिल्ली सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी (होम) शैलेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है. आईपीएस के 1989 बैच के अधिकारी संदीप गोयल का तबादला दिल्ली पुलिस मुख्यालय किया गया है. उन्हें फिलहाल किसी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है.

मंत्री, डीजी पर वसूली का आरोप

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सात अक्टूबर को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाया कि उसने जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को दस करोड़ रुपए और जेल के डीजी संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं. यह रकम प्रोटेक्शन और जेल में ऐशोआराम की सुविधाओं के लिए दी गई.  संदीप गोयल ने मीडिया में इन आरोपों को झूठा बताया है.

आम आदमी पार्टी को करोड़ों देने के आरोप

सुकेश का आरोप है कि उसने आम आदमी पार्टी को पचास करोड़ रुपए दिए.  जिसके बदले में पार्टी ने उसे राज्यसभा भेजने में मदद करने और दक्षिण भारत में महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया था.

ठग का कच्चा चिट्ठा

सुकेश चंद्रशेखर साल 2017 से भ्रष्टाचार के तहत और कुछ आर्थिक अपराधों के लिए दिल्ली की  जेल में बंद है.
सुकेश ने खत में लिखा है कि वह 2015 से आप के मंत्री  सत्येंद्र जैन को जानता है.  वर्ष 2017 में दो पत्ती के चुनाव चिन्ह के भ्रष्टाचार मामले में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था.

मंत्री ने धमकी दी

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि जब वह जेल में बंद हुआ तो सत्येंद्र जैन उनसे मिलने आए थे. उस वक्त वह जेल मंत्री थे. मुझे सतेंद्र जैन ने धमकाया कि वो 50 करोड़ के सिलसिले में अपना मुंह कही न खोले. इसके बाद 2019 में फिर से सत्येंद्र जैन, उनके सचिव और उनके करीबी दोस्त सुशील ने जेल में मुझसे मुलाकात की. मुझसे हर महीना 2 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांग की. सुकेश ने आरोप लगाया कि सतेंद्र जैन ने उसे यह आदेश दिया कि वो तिहाड़ जेल के डीजी जेल संदीप गोयल को भी डेढ़ करोड़ रुपए दे. उन्होंने मुझे पैसा देने  के लिए मजबूर किया और लगातार दबाव के माध्यम से 2 से 3 महीने में कुल 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की.

यूं हुई मुलाकात

सुकेश के अनुसार सारी रकम उनके सहयोगी चतुर्वेदी के जरिए कोलकाता में ली  गई थी. इस तरह सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये और डीजी जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ दिए गए. ईडी द्वारा हाल की जांच के दौरान, मैंने डीजी जेल और डीजी और जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रैकेट के बारे में भी खुलासा किया था और सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली के माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट भी दायर की. जहां कोर्ट ने नोटिस जारी किया. मंत्री सत्येंद्र जैन जो अभी जेल-7, तिहाड़ में बंद है. वह मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन के माध्यम से धमकी दे रहा है. मुझे उच्च न्यायालय में दायर शिकायत वापस लेने के लिए कह रहा है. मुझे गंभीर रूप से परेशान किया गया है और धमकी दी गई है. जांच एजेंसी को मेरी शिकायत पर मामला दर्ज करने का निर्देश दें. मैं इस सिलसिले में सारे सबूत देने को तैयार हूं.

जेल में बैठ कर 200 करोड़ ठगे

संदीप गोयल के कार्यकाल के दौरान ही रोहिणी जेल में बंद बेंगलुरु के सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे बैठे फोर्टिस  हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी कर 200 करोड़ रुपए वसूल लिये थे. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार शिविंदर सिंह को जमानत दिलाने में मदद के नाम पर रकम वसूली गई. स्पेशल सेल को सुकेश के बैरक से दो महंगे मोबाइल फोन, महंगे मिनरल वाटर की बोतलें, बीस से ज्यादा कंबल और तख्त मिला था. सुकेश जेल में ऐशोआराम का जीवन बिताने और सुविधाओं के लिए जेल के अफसरों को करोड़ों रुपए हर महीने देता था. जेल के अफसरों  ने ना सिर्फ सुकेश को ऐशो-आराम वाली सुविधाएं मुहैया कराईं बल्कि जेल बैरक में  ऐसा इंतजाम किया. जहां वह सीसीटीवी की नजर मेंं न आए.जेल के अस्सी से ज्यादा अफसरों के खिलाफ इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इन अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उप-राज्यपाल ने हाल ही में मंजूरी भी दे दी है. सुकेश ने ठगी की रकम में से करोड़ों रुपए फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आदि पर लुटा दिए.

जैकलीन पर करोड़ों लुटाए

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन पर पानी की तरफ पैसा बहाया. उस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए. गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी. 52 लाख रुपये का एक घोड़ा दिया. चार पर्शियन बिल्ली भी गिफ्ट की. एक बिल्ली की क़ीमत 9 लाख रुपये है. यही नहीं, जैकलीन के लिए सुकेश ने  उसे चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से दिल्ली बुलाया और फिर दिल्ली से चेन्नई के लिए भी चार्टर्ड फ्लाइट ही बुक की. दोनों चेन्नई के अलग-अलग महंगे होटलों में रुके. दोनों के बीच तीन से चार बार मुलाकात हुई.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *