अजय सिंह , दिल्ली
3 नवंबर 2022
चुनाव आयोग ने गुरूवार को गुजरात चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया. राज्य विधानसभा के लिए 1 व 5 दिसंबर को मतदान होंगे. जबकि नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिणामों के साथ ही 8 दिसंबर को होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 3.24 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में दिव्यागों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. दिव्यागों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या 51 हजार से ज्यादा है. एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन चर्चांओं को निराधार करार दिया. जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी करने में देरी की. उन्होंने कहा कि गुजरात में हालिया दुर्घटना के कारण राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा में कुछ देरी हुई है. इसके अलावा राज्य में कल राजकीय शोक भी था. इसके अलावा कई अन्य वजह भी थी. जिसकी वजह से कुछ देरी हुई है. राजीव कुमार ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की पहचान की गयी है. वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार को मोरबी मामले में किसी अधिकारी पर कार्रवाई करनी हो तो उसे पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी. एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में मोरबी हादसे के लिए जो निर्णय पहले लिए जा चुके हैं. वह चुनावी घोषणा से प्रभावित नहीं होंगे. लेकिन इस मामले में किसी भी नए निर्णय के लिए चुनाव आयोग की संस्तुति जरूरी होगी.
गुजरात चुनाव को लेकर जरूरी बिंदु
. महिलाओं के लिए 1274 विशेष केंद्र
. 4.9 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
. 142 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे
. 51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
. 3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे नए मतदाता
. 1417 ट्रांसजेंडर मतदाता होंगे.
. अपराधी बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को अपराधिक ब्योरा देना होगा.
. दिव्यांगों के लिए 183 स्टेशन होंगे
: पिछली बार के नतीजे
भाजपा- 99
कांग्रेस- 77
अन्य- 06
: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
कुल सीट — 182
बहुमत — 92
नतीजे — 8 दिसंबर
पहला चरण दूसरा चरण
सीटें 89 93
अधिसूचना 5 नवंबर 10 नवंबर
नामांकन की आखरी तारिख 14 नवंबर 17 नवंबर
नामांकन की जांच 15 नवंबर 18 नवंबर
नाम वापसी 17 नवंबर 21 नवंबर
मतदान 1 दिसंबर 5 दिसंबर