download-22-150x150

बृजेंद्र नाथ, दिल्ली
2 नवंबर 2022

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ने और यहां की हवा के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह से दिल्ली में विशेष कंसट्रक्शन प्रोजेक्ट छोड़कर सभी तरह के निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं. इससे दिल्ली में लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. उनके सामने रोजी—रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कंसट्रक्शन कार्य पर रोक की वजह से  बेरोजगार हुए सभी मजदूरो को प्रति महीने दिल्ली सरकार की ओर से  पांच हजार रूपये महीना की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो दिल्ली के श्रम मंत्री भी हैं, को इसको  लेकर निर्देश दिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को कहा है कि मजदूरों को प्रतिबंध  लगे रहने तक हर महीने पांच हजार रूपये की सहायता दी जाए. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान अरविंद केजरीवाल दिल्ली के आटॅो चालकों के लिए भी इसी तरह की सहायता राशि से जुड़ी योजना चला चुके हैं.

दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार बढ़ने और इससे उत्पन्न होने वाले खतरे को देखते हुए चार दिन पहले वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कुछ परियोजनाओं को छोड़कर समस्त दिल्ली-NCR में निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वायु गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है. इसमें निर्माण कार्यो पर प्रतिबंध लगाया जाता है. अधिकारियों को रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा / राष्ट्रीय महत्व की रक्षा से संबंधित जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए उनको औचक निरीक्षण दल बनाने का भी निर्देश दिया गया है. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *