download (6)

14 October 2022

 संदीप जोशी, दिल्ल्ली

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 तक है. ऐसे में राज्य में उससे पहले चुनाव कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में चुनाव 12 नवंबर को होंगे. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में चुनाव एक ही चरण में होंगे. यह उम्मीद की जा रही थी कि चुनाव आयोग शुक्रवार को ही गुजरात की चुनाव तिथि का भी ऐलान कर देगा. लेकिन गुजरात के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कोई ऐलान नहीं किया. यह माना जा रहा है कि दीवाली के बाद यहां के चुनाव की घोषणा हो सकती है. जबकि यहां के चुनावी नतीजे भी हिमाचल प्रदेश के साथ ही घोषित किये जा सकते हैं. गुजरात की विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां के चुनाव हेतु अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं, 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर पाएंगे. सभी नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 27 अक्टूबर तक किया जाएगा. जबकि 29 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले पाएंगे. मतदान 12 नवंबर को होगा. चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. राजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर त्यौहारों का महीना है. इसमें लोकतंत्र का त्यौहार भी शामिल होने वाला है. उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से उपर वाले मतदाताओं के साथ ही दिव्यांगों और कोरोना से पीड़ित ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर नहीं जा सकते हैं. उन सभी को पहली बार घर से मतदान करने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे युवा जो इस साल अक्टूबर तक 18 साल के होंगे. उनको भी मतदान का अवसर दिया जा रहा है. पहले केवल जनवरी में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को ही मतदाता बनाया जाता था. इसके बाद अगर कोई फरवरी या उसके बाद के किसी अन्य महीने में 18 वर्ष का होता था. उसे अगले साल जनवरी में ही मतदाता बनने का अवसर मिलता था. लेकिन हमनें नई व्यवस्था की है. जिसकी वजह से इस साल अक्टूबर तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवा को मतदान का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. राजीव कुमार ने कहा कि नवंबर मध्य से  हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में बर्फबारी होती है. यही वजह है कि यहां के चुनाव उससे पहले ही कराने का निर्णय किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमाचल में 8 जनवरी 2023 को कार्यकाल खत्म हो रहा है। कुल 55 लाख वोटर्स हैं। इनमें से 15 लाख वोटर्स बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। 1.6 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे।

 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 3 सीटें अन्य के खातें में रही थी. गुजरात में कुल 182 सीटें हैं. इनमें 40 सीटें आरक्षित हैं. जबकि 13 सीटें अनुसूचित जाति और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. राज्य के 2017  विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2 सीट भारतीय ट्राइबल पार्टी, 1 सीट एनसीपी को मिली थी. निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर जीते थे. इसमें कांग्रेस समर्थित जिग्नेश मेवाणी भी शामिल थे. वह अब कांग्रेस 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *