बृजेंद्र नाथ, दिल्ली
14 अप्रैल 2022
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी करेगी. दिल्ली में स्कूल 4 अप्रैल से खुले हैं.
दिल्ली सरकार ने यह फैसला हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के एक निजी स्कूल में सामने आए कोरोना के मामले के बाद लिया है. यहां पर एक टीचर और उसकी कक्षा के एक बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने संबंधित कक्षा के सभी बच्चों को घर भेज दिया था.
दिल्ली में कोरोना मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है. बुधवार को दिल्ली में 299 मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार ने कहा है कि पिछले दो दिन में दिल्ली में कोरोना के मामलों में 118 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है.
दिल्ली के उप—मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी वजह यह है कि मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लेकिन एतियात बरतने की जरूरत है. यही वजह है कि हमनें स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव को लेकर भी उन्हें बताया गया है कि वहां पर भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है. यही वजह है कि स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी की जा रही है. सभी स्कूलों को इसे मानना होगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक यह गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी.