30 September 2022
बृजेंद्र नाथ , नई दिल्ली
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और आपके पास दृश्यों को कैमरे की नजर से देखने की परख है तो आपके पास ईनाम जीतने का बढ़िया मौका है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) इस विश्व पर्यटन दिवस पर आपके लिए लाया है एक अनूठा अवसर. यूटीडीबी ने एक बहुत ही आकर्षक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कॉन्टेस्ट का शुभारंभ किया है. इस कॉन्टेस्ट में पर्यटन प्रेमियों के पास आकर्षक नकद पुरस्कार जीतने का मौका है. इसके अलावा देश भर के ट्रैवल इन्फल्यूएंसर के लिए भी यूटीडीबी ने एक आकर्षक पहल की है. अब अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो बनाने वाले ट्रैवल इन्फ्ल्यूएंसर अपना इंपैनलमेंट यूटीडीबी के साथ करा सकते हैं. जिन्हें बाद में उत्तराखंड घूमने का अवसर मिलेगा.
फोटोग्राफ और वीडियोग्राफी के लिए पांच थीम तय किये गये हैं. बिल्डिंग एंड आर्किटेक्चर, नेचर एंड लैंडस्केप, पॉपुलर कल्चर, एडवेंचर, फ्लोरा एंड फॉना. उत्तराखंड में घूमते हुए आप इनमें से किसी भी थीम पर फोटोग्राफ खींच कर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. पहला पुरस्कार एक लाख रुपये का है. दूसरा पुरस्कार 75000 रुपये और तीसरा 50000 रुपये का है. इसके अतिरिक्त 25 सांत्वना पुरस्कार हैं. जिसमें प्रत्येक को 11000 रुपये मिलेंगे. कॉन्टेस्ट 30 नवंबर 2022 तक खुला है. कॉन्टेस्ट और रजिस्ट्रेशन की समस्त जानकारी इस लिंक https://uttarakhandtourism.gov.in/utdb-event के जरिए प्राप्त की जा सकती है.
अंग्रेजी के साथ साथ क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर के लिए तीन थीम तय किये गये हैं. इनमें पहला उत्तराखंड के ऐसे डेस्टिनेशन जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. दूसरा, उत्तराखंड के होमस्टे और तीसरा उत्तराखंड के एडवेंचर डेस्टिनेशंस. इसके लिए ट्रैवल इनफ्लुएंसर को यूटीडीबी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इंपैनलमेंट हो जाने के पश्चात वो उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर परिचयात्मक भ्रमण अर्थात फैमिलियराइजेशन टूर का हिस्सा बनेंगे. जिसका सारा खर्च यूटीडीबी वहन करेगा. यूटीडीबी की योजना ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र के इनफ्लुएंसर्स के माध्यम से उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, यहां की लोक कलाएं, यहां की ग्रामीण संस्कृति, यहां की एडवेंचरस भू-पारिस्थितिकी, होमस्टे, अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव और पौष्टिक व्यंजनों की विशिष्टता को देश विदेश में पहुंचाने की है.