17 June 2022
संदीप जोशी, दिल्ली
सेना में युवाओं को अग्निवीर के रूप में भर्ती करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए सेंट्रेल एसोसियेशन आफॅ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री ( CAPSI ) ने कहा है कि वह निजी सुरक्षा क्षेत्र में अग्निवीरों को अधिकारी के रूप में भर्ती करने में प्राथमिकता देगी.
इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में CAPSI के चैयरमेन कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि निजी सुरक्षा क्षेत्र को अनुभवी और ट्रेंड सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी संख्या में जरूरत है. जिससे कॉरपोरेट क्षेत्र , सामुदायिक सुरक्षा योजना, सीआईएसएफ के साथ हाईब्रिड सुरक्षा व्यवस्था में पेशेवरों की नियुक्ति की जा सके. अग्निवीरों को बीआईएस स्टैंडर्ड के मुताबिक ट्रेंड करके उनको भविष्य के रोजगार के लिए तैयार किया जा सकता है. इस तरह के स्टैंडर्ड पर काम किया जा रहा है.
कुंवर विक्रम सिंह ने इस योजना को लाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक रणनीतिक कदम है. इससे एक ओर जहां हमारी रक्षा पंक्ति मजबूत होगी. वहीं दूसरी ओर, इससे युवाओं के बीच भी यह भावना मजबूत होगी कि उनको भी सुरक्षा कवच के रूप में शामिल किया जा सकता है. यह एक राष्ट्रीय योजना है. जिससे हमारे देश की सुरक्षा को पुख्ता करने वाली गेम चेंजर योजना होगी. यह देश में बड़े स्तर पर रोजगार सृजित करने वाली योजना बनेगी. इससे देश में एक नया सामाजिक आर्थिक वातावरण तैयार होगा. जो ग्रामीण और मध्यम वर्ग को लाभ देने वाली प्रभावी योजना होगी. जब अग्निवीर राज्य पुलिस में जाएंगे तो पुलिस केा पहले से ही अनुशासित सेवाकर्मी मिलेंगे. कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि प्राइवेट सिक्यूरिटी क्षेत्र इस योजना को अपना पूरा समर्थन देती है.