
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
आईआईटी से पीएचडी कर रहे दो छात्रों को किशनगढ़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इसमें से एक छात्र की मौत हो गई है. दोनों छात्र रात के समय एक रेस्तरां से डिनर कर वापस आ रहे थे. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां एक छात्र अशरफ नवाज खान (30) को मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे घायल छात्र अंकुर शुक्ला (29) के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. उसका साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. दोनों छ़ात्र आईआईटी दिल्ली से टैक्सटाइल में पीएचडी कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात 11.15 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि गेट नंबर एक आईआईटी दिल्ली के पास एक कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी है. इसके बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने घायल अशरफ नवाज खान को मृत घोषित कर दिया. यह पता चला कि दोनों छात्र रात को खाना खाने के लिए आईटाईटी के सामने एसडीए मार्किट गए थे. वहां से लौटते समय दोनों सड़क पार कर रहे थे. उसी समय नेहरु प्लेस की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर आगे एक कार एक्सीडेंट हालत में लावारिस खड़ी मिली. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिला. पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है. हादसे के मद्देनजर पुलिस किशनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है आरोपी कार चालक की पहचान कर ली गई है.
मृतक अशरफ नवाज खान के दोस्तों ने बताया वह मूलरुप से सीवान बिहार का निवासी था. मंगलवार को ही लंदन स्थित एक कंपनी में उसकी नौकरी का इंटरव्यू भी सफल रहा था. उसे कुछ दिन बाद लंदन की इस कंपनी में नौकरी शुरू करनी थी. इस खुशी को दोस्तों के साथ साझा करने के लिए उसने रात को सभी को डिनर पर बुलाया था. एक आम परिवार से आने वाला अशरफ की तीन बहने हैं. उसके पिता को हाल ही में ब्रेन हैम्ब्रेज हुआ था. वह अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी तक पहुंचा था. उसकी बुआ ने कहा कि यह संभव है कि दुर्घटना के वक्त कार चालक ने शराब पी रखी हो. उन्होंने कहा कि अशरफ का मोबाइल भी उन्हें नहीं मिला है. इसके अलावा पुलिस ने क्या कार्रवाई की. इसको लेकर भी उनको स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.