Intro

बृजेंद्र नाथ , दिल्ली

27 अक्टूबर 2022

दिल्ली एम्स अस्पताल के साथ मिलकर महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा किया गया.  इस दौरान एक साईकिल रैली भी निकाली गई. जिसमें महिलाओं के साथ अनेक लोगों ने हिस्सा लिया.  इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अगर समय रहते कैंसर का इलाज किया जाए तो उसे हराया जा सकता है. अगर समय रहते कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी मिल जाए तो उसका उपचार संभव है. 

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर, एम्स के डॉक्टर पीयूष रंजन और डॉक्टर गोपालपुरी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसे आसानी से और कम कीमत पर ठीक किया जा सकता है. लेकिन एक बार कैंसर के फैल जाने पर ऑपरेशन करने में काफी मुश्किलें होती हैं.  उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को आसान भाषा में स्तन कैंसर के लक्षणों एवं उसके इलाज के बारे में बताया. महिलाओं ने उनसे कई सवाल पूछे. जिनके उन्होंने जवाब दिए.

डॉक्टर पीयूष रंजन ने कहा कि महिलाओं को इस तरह की समस्या होने पर परिवार के सदस्यों से बात करने के अलावा इसकी मेडिकल जांच करवानी चाहिए. प्रत्येक गांठ कैंसर नहीं होती. लेकिन इसकी जांच आवश्यक है. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को चित्र के माध्यम से भी स्तन कैंसर के बारे में कई जानकारियां दी गई. इससे पहले लायंस क्लब की अध्यक्ष आशा शर्मा ने भी मुख्य अतिथि समेत सभी सदस्यों का स्वागत किया.

कार्यक्रम को संपन्न कराने में रोटरी क्लब का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ. अशोक कंटूर ने कहा कि उनकी संस्था 17 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है.  एम्स के साथ रोटरी क्लब का पहली बार समझौता हुआ है. उनकी संस्था देश भर में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने एम्स के साथ मिलकर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया है. उन्होंने कहा किस बीमारी के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना उनका प्रयास है. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *