
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 नवंबर 2022
महरौली इलाके के छतरपुर में आयोजित ‘ बेटी बचाओ महापंचायत ‘ में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब मंच पर भाषण दे रहे एक पदाधिकारी को एक महिला ने मंच पर चढ़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. यह बताया जा रहा है कि महिला की बेटी और भाषण दे रहे पदाधिकारी के बेटे ने घर से भागकर शादी कर ली है. जिसकी वजह से वह महिला नाराज थी. उसने यह भी कहा कि पुलिस में शिकायत देने के बाद पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है. इसकी वजह यह है कि मंच पर भाषण दे रहा पदाधिकारी पुलिस को भी कार्रवाई नहीं करने दे रहा है. महिला का कहना था कि मंच पर बेटी बचाओ के नाम पर भाषण कर रहे व्यक्ति का असली चरित्र यह है. जिसके बाद मंच पर हंगामाखेज स्थिति उत्पन्न हो गई.
श्रद्धा मर्डर केस के संदर्भ में इस महापंचायत का आयोजन हिंदू एकता मंच ने किया था. इस कार्यक्रम को लेकर संगठन का एक पदाधिकारी मंच पर अपनी बात रख रहा था. उसी समय इस महिला ने मंच पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने मंच पर लगे माइक पर अपनी बात रखनी शुरू ही की थी कि इस पदाधिकारी ने उसे माइक से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला गुस्से में आ गई. उसके बाद नाराज हुई महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया .
महिला के गुस्से का शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे और इस महिला की बेटी ने आर्य समाज में शादी की है. उन्होंने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कोर्ट में भी अप्लाई किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन महिला ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया है. महिला को लगता है कि उसकी बेटी की जबरदस्ती शादी कराई गई है.